स्टील, एल्यूमिनियम पर लगेगा आयात शुल्क : ट्रंप
वाशिंगटन, 2 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां गुरुवार को कहा कि वे स्टील और एल्यूमिनियम उत्पादों के आयात पर शुल्क लगाएंगे। उनका कहना है कि ऐसा वह अमेरिकी उद्योग की सुरक्षा के लिए करेंगे, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इससे अमेरिकी निर्माताओं को हानि होगी और वे व्यापारिक भागीदारों से कानूनी चुनौतियों का भी सामना कर सकते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रंप ने उद्योग कार्यकारियों के साथ एक बैठक में कहा कि अमेरिका स्टील के आयात पर 25 फीसदी और एल्यूमीनियम पर 10 फीसदी का आयात शुल्क लगाएगा।
ट्रंप ने कहा, हम अगले हफ्ते इस पर हस्ताक्षर करेंगे, जिससे आपको लंबे समय तक सुरक्षा मिलेगी।
आयात शुल्क लगाने की खबरों पर अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट में तुरंत गिरावट शुरू हो गई और कारोबारी सत्र के अंत में डाओ 500 से ज्यादा अंक फिसल गया, जो कि दो फीसदी से अधिक की गिरावट है।