खेल

फुटबाल : नेमार के पांव की होगी सर्जरी

पेरिस, 1 मार्च (आईएएनएस)| फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्टार फारवर्ड नेमार इस सप्ताह ब्राजील में अपने दाएं पांव की सर्जरी कराएंगे। क्लब ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मार्सिले के खिलाफ रविवार को फ्रेंच लीग के एक मैच दौरान नेमार के दाएं पांव में चोट लग गई थी।

पीएसजी ने पहले सर्जरी की संभावना को नकार दिया था लेकिन क्लब ने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला कि नेमार के पांव की सर्जरी ही एकमात्र रास्ता है।

क्लब ने एक बायन में कहा, तीन दिनों तक चली शुरुआती जांच के बाद पीएसजी और ब्राजील के राष्ट्रीय फुटबाल टीम के चिकित्सकों ने यह निर्णय लिया।

बयान में कहा गया, नेमार की सहमति के साथ यह निर्णय लिया गया कि वह इस सप्ताह के अंत में ब्राजील में सर्जरी कराएंगे।

पीएसजी ने कहा कि ब्राजील की फुटबला टीम के चिकित्सक रोर्दिगो लासमार क्लब के चिकित्सक जेरार्ड साइलांत के साथ मिलकर यह आपरेशन करेंगे।

नेमार कितने दिनों तक मैदान से बाहर रहेंगे, इसकी जानकारी नहीं दी गई लेकिन उनके पिता नेमार सीनियर ने मंगलवार को कहा कि उनका बेटा करीब तीन आठ सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेगा।

इस सर्जरी की वजह से नेमार अगले सप्ताह यूएफा चैंपियंस लीग रियल मेड्रिड के खिलाफ होने वाले प्री-क्वार्टरफाइनल के दूसरे दौर के मुकाबला में भी नहीं खेलेंगे।

गत विजेता रियल मेड्रिड ने पहले दौर के मुकाबले में 3-1 से जीत दर्ज की थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close