Main Slide

मशहूर एक्‍ट्रेस की ब्रेस्‍ट फीडिंग करती तस्‍वीर मैग्‍जीन के कवर पर छपी, मचा बवाल

मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस ने एक पत्रिका के लिए बच्चे को स्तनपान कराते हुए फोटो शूट कराया है। फोटो शूट के सोशल मीडिया में आने के बाद इस पर लोगों के बीच बहस को हवा मिल गई है। लोगों का तर्क हैं कि क्या इस तरह से स्तनपान कराते हुए किसी खास धर्म की महिला को दिखाया जा सकता है? वहीं, बहुत से लोग इस फोटो शूट की तारीफ करते हुए लिख रहे हैं कि इससे समाज में बने उस टैबू को तोड़ने में मदद मिलेगी जिसमें कहा जाता है कि बच्चे को स्तनपान पर्दे के अंदर ही कराना चाहिए। दरअसल मलयालम में प्रकाशित होने वाली पत्रिका गृहलक्ष्मी है, जिसके कवर पर स्तनपान कराती एक महिला की तस्वीर लगाई गई है।

ये महिला मशहूर एकट्रेस गीलू जोज़फ हैं। मैग्जीन के कवर के लिए गीलू जोज़फ ने माथे में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहनकर भारतीय नारी के वेश में फोटो खिंचाई है। इस कवर फोटो में उनकी गोद में एक छोटा बच्चा है जिसे वह स्तनपान करा रही हैं। मैग्जीन के इस कवर पेज को सोशल मीडिया में एक पत्रकार ने ट्वीट किया है।

कवर को ट्वीट करते हुए लिखा गया है – ये गृहलक्ष्मी मैग्जीन का कवर पेज है। इसमें कहा गया है कि केरल से सारी माएं बोल दें कि हमें घूरना बंद करो क्योंकि हमें बच्चे को स्तनपान कराना है।

पत्रकार के इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। बहुत से यूजरों ने फोटो शूट में गीलू जोज़फ के सिंदूर लगाने पर ऐतराज जताया है और लिखा है कि क्या बुर्के में महिला को स्तनपान कराते दिखाने की हिम्‍मत हैं? लोगों के सवाल पर कुछ अन्य यूजर्स भी अपनी बात रखते हुए कहने लगे कि गीलू जोज़फ हिंदू नहीं क्रिश्चियन हैं। साथ ही ये लोगों ने ये भी लिखा कि वैसे भी मां और बच्चे का किसी धर्म से कोई लेना देना नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close