आईएसएल-4 : चेन्नयन एफसी प्लेऑफ में पहुंचा
नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)| पूर्व चैम्पियन चेन्नयन एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के प्लेऑफ में जगह बना ली है। बुधवार को फातोर्दा में एफसी गोवा के हाथों दो बार के चैम्पियन एटीके की हार के साथ ही 2015 के चैम्पियन का सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो गया।
इस जीत के साथ गोवा ने भी आगे जाने की अपनी सम्भावनाएं बढ़ा ली हैं।
अब तक तीन टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। सबसे पहले बेंगलुरू एफसी ने यह बाधा पार की थी। बेंगलुरू के 17 मैचों से 37 अंक हैं।
उसे गुरुवार को अपने घर में केरला ब्लास्टर्स का सामना करना है। केरल की टीम अगर यह मैच जीत जाती है तो वह दौड़ में बनी रह सकती है।
इसके बाद एफसी पुणे सिटी ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। पुणे के 17 मैचों से 29 अंक हैं। अब चेन्नयन एफसी का रास्ता साफ हो चुका है। इसके भी 17 मैचों से 29 अंक हैं।
गोवा को अभी एक और मैच खेलना है और अगर उसने उसमें जीत हासिल कर ली तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा लेकिन हार की स्थिति में और जमशेदपुर एफसी की स्थिति में उसे बाहर जाना होगा।