राष्ट्रीय

मुख्य सचिव ने राशन की समस्या का समाधान नहीं किया : सिसोदिया

नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने शहर में राशन कार्ड वितरण की समस्या से निपटने के लिए पिछले एक सप्ताह से कुछ नहीं किया है। मंत्रिमंडल बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा कि मंत्रिमंडल की पिछली बैठक में मुख्य सचिव से राशनकार्ड के वितरण के लिए वितरण केंद्र स्थापित करने में आ रही परेशानियों की जांच करने के लिए कहा गया था और मंत्रिमंडल की अगली बैठक में घर-घर जाकर राशनकार्ड का वितरण करने का मसौदा पेश करने के लिए कहा था।

सिसोदिया ने कहा, पिछले एक सप्ताह में मुख्य सचिव ने इन मामलों में कुछ नहीं किया।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव से जांच दो सप्ताह के अंदर खत्म करने के लिए कहा गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close