विज्ञापन के जरिए राजस्व बढ़ाए दूरदर्शन : स्मृति ईरानी
नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)| सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को सरकार द्वारा संचालित दूरदर्शन टीवी को करदाताओं पर बोझ कम करने के लिए विज्ञापन के जरिए अपना राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया। ‘टेरेस्टेरियल एंड सैटेलाइट ब्रॉडकास्टिंग’ विषय पर आयोजित 24वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन पर ईरानी ने कहा कि देश में प्रसारण क्षेत्र में उनकी विषय-वस्तु की गुणवत्ता देखी जानी चाहिए न कि उपलब्ध चैनलों की संख्या।
एक विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा गया है कि दूरदर्शन को गुणवत्ता वाली विषय-वस्तु तैयार करने के लिए डीडी फ्री डिश की पहुंच का फायदा उठाना चाहिए। साथ ही, विज्ञापन के जरिए राजस्व पैदा करने में सुधार लाना चाहिए ताकि करदाताओं पर बोझ कम पड़े।
उन्होंने कहा कि विज्ञापन पर कुल खर्च में इस साल 12.5 फीसदी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है जबकि पिछले साल 9.6 फीसदी था।
ब्रॉडकास्टिंग इंजीनियरिंग सोसायटी-बीईएस एक्सपो-2018 में आयोजित सम्मेलन का विषय नॉन-लीनियर ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलोजीज एंड बिजनेस मॉडेल्स था।
मंत्री ने कहा कि इस साल के अंत तक देश में स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की संख्या 53 करोड़ हो जाएगी। इस तरह चीन के बाद भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन उपयोगकर्ता होंगे।