राष्ट्रीय

पीएनबी घोटाला : सीबीआई ने मुंबई के शीर्ष कानूनी फर्म पर मारे छापे

मुंबई, 26 फरवरी (आईएएनएस)| पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच में जुटी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को एक जानेमाने कानूनी फर्म के कार्यालय पर छापे मारे। इस घोटाले का मुख्य आरोपी अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई पिछले हफ्ते से ही प्रमुख कानूनी फर्म साइरिल अमरचंद मंगलदास पर नजर रख रही थी। फरवरी मध्य में घोटाले का खुलासा होने के एक महीने पहले मोदी ने यहां लोअर परेल स्थित इस फर्म की सेवाएं ली थी।

सीबीआई फर्म द्वारा दिए गए के मुख्तारनामे की जांच कर रही थी, लेकिन 14 फरवरी को घोटाले का खुलासा होने के बाद कंपनी पलट गई और इससे इनकार कर दिया।

उद्योग और राजनीतिक जगत में इस दबिश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस पर जोर देने के संदर्भ में देखा जा रहा है कि किसी भी आर्थिक अनियमितता पर ‘कड़ी कार्रवाई’ की जाएगी।

मोदी ने शनिवार को वैश्विक नेतृत्व सम्मेलन में कहा था, सरकार जनता के धन की चोरी करनेवालों को कभी स्वीकार नहीं करेगी। यह नई अर्थव्यवस्था और नए नियमों की कुंजी है।

सीबीआई के निदेशक आलोक कुमार वर्मा ने भी सोमवार को जांच में संलग्न अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे दी गई समयसीमा में जांच पूरी करें तथा मामले में शामिल किसी भी दोषी को बचने न दें।

राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि साइरिल अमरचंद मंगलदास के साइरिस श्रॉफ की जानेमाने उद्योगपति गौतम अडानी के साथ पारिवारिक संबंध हैं। अंबानी परिवार का हिस्सा विपुल अंबानी से की गई पूछताछ को भी इसी तरह से देखा जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close