बंगाल : सीमा पर 6 करोड़ की हेरोइन बरामद
कोलकाता, 26 फरवरी (आईएएनएस)| सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में छापा मारकर छह करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है। इसके बाद मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने हेरोइन जब्त कर ली। सोमवार को एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनसीबी की कोलकाता इकाई के प्रमुख दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, बीएसएफ के जवानों ने रविवार सुबह भारत-बांग्लादेश सीमा पर भारतीय तस्करों से हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए।
उन्होंने कहा, दोनों पैकेट बाद में एनसीबी के सुपुर्द कर दिए गए।
श्रीवास्तव ने कहा, परिस्थितियों को देखते हुए लग रहा है कि मादक पदार्थ मुर्शिदाबाद के लालगोला में तैयार किया गया है।
अधिकारी के अनुसार बीएसएफ ने तस्करों के गिरोह का पीछा किया लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
बरामद हेरोइन सोमवार को नारकोटिक ड्रग और साइकोट्रोपिक सब्स्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत बरहमपुर अदालत में पेश की जाएगी।