Main Slideमनोरंजनराष्ट्रीय

बाथटब में डूबने से हुई श्रीदेवी की मौत, पी रखी थी शराब

दुबई। दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के साथ डिनर पर बाहर जाने के लिए दुबई के एक होटल के कमरे में तैयार हो रही थीं और उसके कुछ ही समय बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे उनका अचानक निधन हो गया। इस बीच उनके मौत की असली वजह का खुलासा भी हो गया है। दुबई से मिली जानकारी के अनुसार श्रीदेवी की मौत की असली वजह बाथटब में डूबना बताया जा रहा है।

फॉरेंसिक रिपोर्ट में भी इसी बात का खुलासा हुआ है। श्रीदेवी को पहले कार्डियक अरेस्ट पड़ा और उसके बाद चक्कर आने से वह बाथटब में गिर गई, जहां उनकी मौत हो गई। फॉरेंसिक रिपोर्ट में एक बात और सामने आई है कि उनके खून में अल्कोहल की मात्रा थी। इस तरह से रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी की मौत की वजह एक्सीडेंटल है।

उधर इससे पूर्व परिवार के एक करीबी सूत्र ने ‘खलीज टाइम्स’ को बताया, बोनी मुंबई से शाम करीब 5.30 बजे जुमेरा एमिरेट्स टॉवर्स होटल में श्रीदेवी के कमरे में उन्हें डिनर डेट के लिए सरप्राइज देने पहुंचे थे। बोनी ने उन्हें जगाया और दोनों ने करीब 15 मिनट तक बात की। इसके बाद श्रीदेवी बाथरूम में गईं। 15 मिनट बीत जाने के बाद जब श्रीदेवी बाहर नहीं आईं तो बोनी ने दरवाजा खटखटाया। सूत्र के अनुसार, जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो बोनी ने ताकत लगाकार दरवाजा खोला और देखा कि श्रीदेवी पानी से भरे बाथटब में बेहोश पड़ी हैं।

उन्होंने कहा, “बोनी ने उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठीं तो उन्होंने अपने एक मित्र को बुलाया। उसके बाद उन्होंने करीब 9 बजे पुलिस को सूचना दी।” पुलिस और चिकित्सक कमरे में पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्रीदेवी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जनरल डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन ले जाया गया।

श्रीदेवी, बोनी और उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर अपने भतीजे अभिनेता मोहित मारवाह की शादी का जश्न मनाने के लिए पिछले सप्ताह रास अल खैमाह गए थे। बोनी शादी के बाद मुंबई वापस लौट आए थे, लेकिन फिर वह अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए दोबारा दुबई पहुंचे थे। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया रविवार शाम को पूरी हो गई और शव को सोमवार को एक निजी विमान से मुंबई वापस लाए जाने की उम्मीद है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close