राष्ट्रीय

उप्र : बहादुरी के लिए 7 बच्चियां, 5 महिलाएं सम्मानित

बांदा, 26 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी बहादुरी प्रदर्शित करने के लिए सात बच्चियों और पांच महिलाओं को सम्मानित किया गया। आयोजक और एसीडी स्टूडियो की निदेशक रश्मि गुप्ता ने सोमवार को बताया कि रविवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में बहादुरी प्रदर्शित करने वाली बच्चियों और महिलाओं को सम्मान किया गया। इसमें माधुरी ब्रेवरी अवार्ड और वीमेंस गौरवी अवार्ड दिया जाता है। रश्मि गुप्ता यह सम्मान समारोह हर साल अपनी बहादुर मां की याद में आयोजित करती हैं।

उन्होंने बताया, सिंधनकलां गांव की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा ऋतुजा को शोहदों से मुकाबला कर कानून के शिकंजे में लाने के लिए, प्रभुता (9) को गैस सिलेंडर फटने पर अपनी मां को बचाने के लिए, वैशाली सोनी (12) को नदी में डूब रहे बच्चों को बचाने के लिए, शाम्भवी त्रिपाठी (13) को राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता जीतने के लिए, मांडवी (12) को स्कूल आते-जाते समय छेड़खानी करने पर डायल 100 पुलिस बुलाने और अपनी सहेलियों को जागरूक करने के लिए, सीमा नामदेव (17) को गुंडों से मुकाबला करने के लिए और शशिप्रभा (8) को तीन साल से मानसिक रूप से बीमार अपनी सहेली की देखभाल करने के लिए सम्मानित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही महिलाओं में सदर उपजिलाधिकारी शमीम अंसरिया को लोकसेवक के रूप में अच्छा काम करने के लिए, डॉ. मनोरमा अग्रवाल को लेखन, रंजना सैराहा को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए, शबीना मुमताज को एनजीओ वनांगना के जरिए मुस्लिम महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ने और सुमन चौहान को मॉर्शल आर्ट के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सम्मानित किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close