कांग्रेस का टिकट चाहिए तो देने होंगे 50 हजार
भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अगर कांग्रेस पार्टी का टिकट चाहिए तो आपको 50,000 रुपए पार्टी कोष में जमा कराने पड़ेंगे। जबकि महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 25,000 रुपए की धनराशि जमा करनी होगी। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने बताया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हर उम्मीदवार से 50 हजार रुपये पार्टी कोष में जमा कराए जाएंगे।
हालांकि, महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए यह राशि 25 हजार रुपये रखी गई है। दीपक ने बताया कि उम्मीदवारों से यह पैसा डिमांड ड्राफ्ट के रुप में लिया जाएगा। यह फैसला प्रदेश चुनाव समिति ने आज की बैठक में लिया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी के इस फैसले से टिकट मांगने वाले उम्मीदवार ज्यादा गंभीर नजर आएंगे।
बावरिया ने बताय कि विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांगने वाले उम्मीदवार 5 मार्च से 15 मार्च तक अपना आवेदन डिमांड ड्राफ्ट के साथ कर सकते हैं। गरीबों के सवाल पर बावरिया ने जवाब देते हुए कहा कि इसका मतलब यह नही है कि कांग्रेस किसी गरीब उम्मीदवार को वंचित रखेगी। अगर कोई गरीब उम्मीदवार दमदार है तो कांग्रेस उसे बिना कोई धनराशि लिए टिकट देगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं पार्टी के केंद्रीय चुनाव कमेटी इन उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला लेगी।
बावरिया ने कहा कि टिकट मांगने वाले उम्मीदवारों को सख्त हिदायत दी गई है कि आवेदन करते समय शक्ति प्रदर्शन न करें। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में इस समय भाजपा की सरकार है। कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा सरकार की नीतियों को किसान विरोधी एवं भ्रष्टाचारी बताने में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि भाजपा के कुशासन के खिलाफ कांग्रेस समूचे मध्यप्रदेश में 12 मार्च से बड़ा आंदोलन करेगी। इसके तहत 12 मार्च को मध्यप्रदेश विधानसभा का घेराव किया जाएगा।