अन्तर्राष्ट्रीय

‘संरा के सीरिया संघर्षविराम प्रस्ताव से अफरीन सैन्य अभियान प्रभावित नहीं होगा’

अंकारा, 26 फरवरी (आईएएनएस)| तुर्की के प्रधानमंत्री बेकिर बोजदाग का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सीरिया में संघर्षविराम के फैसले से अफरीन में तुर्की के मौजूदा सैन्य अभियान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी एनादोलु ने बोजदाग के हवाले से बताया, जब हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संघर्षविराम संबंधी प्रस्ताव पर गौर किया तो पता चला कि आतंकवादी संगठनों के खिलाफ जंग इसके दायरे से बाहर है। इसलिए इससे सीरिया के अफरीन में तुर्की का मौजूदा सैन्य अभियान प्रभावित नहीं होगा।

इससे पहले रविवार को तुर्की के विदेश मंत्री ने लिखित बयान जारी कर इस प्रस्ताव को मंजूरी देने का स्वागत करते हुए कहा था कि तुर्की, सीरिया के अफरीन में सैन्य अभियान जारी रखेगा।

बयान के मुताबिक, हम सीरिया में बिगड़ रही मानवीय स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अंगीकार किए गए प्रस्ताव का स्वागत करते हैं, विशेष रूप से पूर्वी गूता में।

बयान में कहा गया, तुर्की साथ ही उन आतंकवादी संगठनों के प्रति जंग जारी रखेगा, जिससे सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता और राजनीतिक एकता को खतरा है।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शनिवार को सीरिया में 30 दिवसीय संघर्षविराम के मसौदे संबंधी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया था

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close