Main Slideमनोरंजनराष्ट्रीय

श्रीदेवी के देवर का खुलासा, हार्ट अटैक से नहीं हुई उनकी मौत

 

दुबई। श्रीदेवी के देवर और अभिनेता संजय कपूर ने कहा कि वरिष्ठ अभिनेत्री के आकस्मिक निधन से पूरा परिवार स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि श्रीदेवी को इससे पहले दिल में कभी शिकायत नहीं हुई। शनिवार रात लगभग 11 बजे श्रीदेवी का निधन हो गया था। रविवार सुबह दुबई पहुंचे संजय कपूर ने खलीज टाइम्स से कहा कि घटना के समय वह होटल के कमरे में थीं। उन्होंने कहा, “हम स्तब्ध हैं। इससे पहले उन्हें कभी दिल में समस्या नहीं हुई।”

दरअसल श्रीदेवी की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई। मेडिकल रिपोर्ट्स की माने तो कार्डियक अरेस्ट से बचने के चांस बहुत कम ही होते हैं। का‌र्डियक अरेस्ट में हृदय खून का संचार करना बंद कर देता है। ज्यादातार लोग इसे हार्ट अटैक ही मानते है, लेकिन दोनों में अंतर है। हार्ट अटैक में अचानक ही हृदय की किसी मांपसेशी में खून का संचार रुक जाता है, वहीं कार्डियक अरेस्ट में हृदय में खून का संचार बंद हो जाता है। बता दें कि हार्ट अटैक के वक्त भी हृदय बाकी शरीर के हिस्सों में खून का संचार करता है और व्यक्ति होश में रहता है, लेकिन कार्डियक अरेस्ट में सांस नहीं आती और व्यक्ति के कोमा में जाने की संभावना अधिक रहती है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव शरीर दुबई से विशेष विमान से सोमवार को मुंबई पहुंचने की उम्मीद है। चार वर्ष की आयु में बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली श्रीदेवी को ‘मिस्टर इंडिया’, ‘नगीना’, ‘सदमा’, ‘चालबाज’, ‘चांदनी’, ‘खुदा गवाह’ जैसी हिंदी और अन्य भाषाओं की कई फिल्मों में अदाकारी करने के लिए जाना जाता है। ‘पद्मश्री’ अभिनेत्री ने 15 साल बाद 2012 में ‘इंग्लिश विग्लिश’ से बॉलीवुड में वापसी की थी। उनकी अंतिम फिल्म 2017 में आई ‘मॉम’ थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close