मप्र में दिन में सताने लगी है गर्मी
भोपाल, 26 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सोमवार को सुबह से धूप चुभन पैदा करने वाली रही। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
राज्य में सोमवार की सुबह से मौसम साफ है और तेज धूप खिली है। मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं के रुख में आ रहे बदलाव के कारण राज्य का मौसम लगातार बदल रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान जहां मंडला व सिवनी में बारिश हुई, वहीं राज्य के अधिकांश हिस्सों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रहा।
मौसम विभाग का पूवार्नुमान है कि, आगामी 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों का मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
राज्य में दिन जहां गर्मी का अहसास कराने लगे हैं वहीं रातें अब भी हल्की ठंडक भरी हैं। सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 19.6, ग्वालियर का 15.4 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 33.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 33.2 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस रहा।