अमेरिका से वार्ता का इच्छुक उत्तर कोरिया : दक्षिण कोरिया
सियोल, 26 फरवरी (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया, अमेरिका के साथ वार्ता करने का इच्छुक है। बीबीसी ने रविवार को बताया कि प्योंगचांग शीतकालीन ओलम्पिक के समापन समारोह में उत्तर कोरिया के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले जनरल किम जोंग योल की दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ मुलाकात के बाद इसका ऐलान हुआ।
अमेरिकी विदेश विभाग ने प्रतिक्रियास्वरूप कहा कि परमाणु निरस्त्रीकरण किसी भी वार्ता का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।
अमेरिकी विदेश विभाग के बयान के मुताबिक, हम देखेंगे कि क्या उत्तर कोरिया का वार्ता संदेश इस दिशा में उठाया गया पहला कदम है।
हालांकि, उत्तर कोरिया ने इस पेशकश की पुष्टि नहीं की है लेकिन वह आमतौर पर कहता है कि वह बिना किसी पूर्वशर्त के वार्ता का इच्छुक है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के समापन समारोह में शिरकत की थी लेकिन उन्होंने उत्तर कोरिया के किसी भी प्रतिनिधि से बात नहीं की, जबकि वह ओलम्पिक स्टेडियम में जनरल किम से कुछ ही दूरी पर बैठी थीं।