राष्ट्रीय

उप्र : बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल कराने वाले 10 गिरफ्तार

लखनऊ, 25 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने माध्यमिक (बोर्ड) परीक्षा में सामूहिक नकल कराने वाले गिरोह के सरगना सहित 10 सदस्यों को जनपद एटा से गिरफ्तार किया है।

नकल माफियों के पास से बिना मुखपृष्ठ की 9 लिखी कापियां, दो खाली कापी, बिना मुखपृष्ठ की 18 कापी, इंटर अंग्रेजी प्रथम प्रश्न, कई कोश्चन बैंक, 18 प्रवेश पत्र, 12 पर्चियां आदि पाई गईं।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने रविवार को बताया कि शनिवार दोपहर एटा के थाना सकीट स्थित मां गायत्री इंटरमीडिएट कॉलेज में छापा मारकर टीम ने 10 लोगों को नकल कराते पकड़ा। पकड़े गए लोगों में कॉलेज के प्रधानाचार्य गौरीशंकर, तेजेंद्र, विपिन कुमार, नेपाल सिंह, राज कुमार, राहुल, अजय सिंह, सुमित कुमार, रमन और दिलीप कुमार गुप्ता शामिल हैं। ये सभी लोग निर्धारित परीक्षा केंद्र से कुछ दूरी पर स्थित कॉलेज में सॉल्वरों के माध्यम से छात्रा के प्रश्नप्रत्र हल कर रहे थे।

एटा पुलिस थाना सकीट में मुकदमा दर्ज कर सभी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close