खेल

मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स 2017 के चैम्पियन बने बीकुबाबू

ग्रेटर नोएडा, 25 फरवरी (आईएएनएस)| बुद्ध इंटरनेशनल सर्ट में रविवार को मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स 2017 (सीजन 1) का शानदार समापन हुआ। बीकु बाबूबलीनो इस रेस में अव्वल आए।

पूरे भारत के सभी 4 जोन के तहत 7 शहरों में चुनौती भरे शुरुआती राउंड के बाद युवा चैम्पियन ने जीत अपने नाम की। रेस में दूसरा स्थान सम्राट यादव और तीसरा स्थान अभिषेक मिश्रा ने हासिल किया।

पूरे देश में मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स सीजन 1 की जबरदस्त रैली की शुरुआत पिछले सितंबर बंगलुरु में हुई। भारत के 7 शहरों में यह रैली हुई और पूरे देश के लोगों को इसमें भाग लेने का अवसर मिला।

इस अवसर पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एग्जीक्युटिव वाइस प्रेजिडेंट तरुण गर्ग ने कहा, मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स (सीजन 1) में लोगों का उत्साह और जोरदार भागीदारी देख कर हम बहुत खुश हैं। पूरे देश में इसकी लोकप्रियता है। हम लोगों को सुरक्षित परिस्थिति में मस्ती और रोमांच भरी रैली का अनुभव देना चाहते हैं ताकि मोटर स्पोर्ट्स में भाग लेने के इच्छुक लोगों को नियंत्रित परिवेश में ड्राइविंग कौशल निखारने का अवसर मिले। कड़ी चुनौती स्वीकारने का जो साहस भागीदारों ने दिखाया उसके लिए बहुत-बहुत बधाई!

मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स 2017 (सीजन 1) का परिचय: मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स 2017 (सीजन 1) के 6 महीनों के लंबे आयोजन में बंगलुरु, चंडीगढ़, कोयम्बटूर, इंदौर, गुड़गांव, गुवाहाटी और पुणे मिला कर कुल 7 राउंड हुए। मुख्य चैम्पियनशिन की प्रतिस्पर्धा 25 फरवरी 2018 को ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट में सम्पन्न हुई। मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स 2017 (सीजन 1) के नैशनल चैम्पियन को मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार दी गई और संबंधित कैटेगरी के विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए गए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close