राष्ट्रीय
सिद्धारमैया सरकार गैरजिम्मेदार, संवेदनहीन : शाह
बिदर, 25 फरवरी (आईएएनएस)| भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार को गैरजिम्मेदार, असंवेदनशील करार देते हुए रविवार को कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान राज्यभर में 3,000 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है, लेकिन मुख्यमंत्री तुष्टीकरण की राजनीति में व्यस्त हैं।
शाह राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर हैं और रविवार को उन्होंने गन्ना किसानों के साथ बातचीत की।
बाद में उन्होंने एक ट्वीट में कहा, सिद्धारमैया के कार्यकाल में कर्नाटक भर में लगभग 3,781 किसान आत्महत्या कर चुके हैं, लेकिन वह तुष्टीकरण की राजनीति में व्यस्त हैं। मैंने ऐसी गैरजिम्मेदार और असंवेदनशील सरकार नहीं देखी है।
इसके पहले शाह ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा नानक झीरा साहिब में मत्था टेका और उसके बाद गुलबर्गा और यादगिरि जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।