युवाओं की ऊर्जा को हम दे रहे सही दिशा : योगी
शाहजहांपुर, 25 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां रविवार को मुमुक्षु युवा महोत्सव के समापन समारोह में कहा कि ‘सरकार युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में ले जाने और उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही है।
‘ स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय में आयोजित समोरोह में योगी ने कहा, युवा हमारी ऊर्जा का प्रतीक है। सरकार युवाओं की ऊर्जा सही दिशा में ले जाने के लिए तमाम योजनाएं चलाकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का काम कर रही है। आगामी वर्षो में लाखों युवाओं, महिलाओं और किसानों को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, हम सबको एक भारत, श्रेष्ठ भारत की नीति पर काम करना होगा। सभी के चेहरों पर खुशहाली का संकल्प लेकर कार्य करने से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार किया जा सकता है। इसके लिए हम सभी को निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल वितरित की। शहीद ठाकुर रोशन सिंह के गांव दरोवस्त में पुल बनवाने की घोषणा के अलावा कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।