Uncategorized

श्रीदेवी के निधन से मलयालम फिल्म जगत में शोक

तिरुवनंतपुरम, 25 फरवरी (आईएएनएस)| दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन की खबर से मलयालम फिल्म उद्योग हैरान और शोक संतप्त है। श्रीदेवी ने मात्र चार साल की उम्र में अभिनय में कदम रखा था। उन्होंने 26 मलयालम फिल्मों में काम किया।

उनकी पहली मलयालम फिल्म ‘कुमारसंभवम’ (1969) और आखिरी मलयालम फिल्म ‘देवरागम’ (1996) है।

अभिनेत्री एक पारिवारिक समारोह में शिरकत करने के लिए दुबई गई थीं। शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

फिल्म ‘पूमपत्ता’ (1971) के लिए उन्हें केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड की ओर से सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार मिला, उन्होंने राज्य की ओर से दो और पुरस्कार जीते।

मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने कहा कि फिल्म उद्योग के लिए यह एक बहुत बड़ा नुकसान है।

विजयन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, मलयालम फिल्मों में बतौर बाल कलाकार अभिनेत्री ने कई किरदार निभाए, जो सभी के जेहन में बने रहेंगे। फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ा नुकसान।

दिग्गज अभिनेता राघवन ने कहा कि उनके लिए यह खबर सुनना बेहद तकलीफदेह रहा।

उन्होंने कहा, उनका समर्पण और प्रतिबद्धता अनुकरणीय है और फिल्म उद्योग के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है।

अभिनेत्री शीला ने कहा कि श्रीदेवी ने जिस तरह से अपने करियर को संवारा है, उसे कोई नहीं भूल सकता।

अभिनेता जगदीश ने कहा, अब सिर्फ यादें रह गई हैं और यह हमेशा बनी रहेंगी क्योंकि वह अपने अभिनय कौशल से एक स्थायी प्रभाव छोड़ गई हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close