राम मंदिर पर ओवैसी का बयान, बोले– अयोध्या में मस्जिद का दावा कभी नहीं छोड़ेंगे
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर विवादास्पद बयान दे दिया है। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट आस्था के आधार पर नहीं, बल्कि सबूतों के आधार पर फैसला देगी। उन्होंने यह भी कहा कि विवादित ढांचे पर बाबरी मस्जिद ही बनेगी। ये सभी बातें उन्होंने दिल्ली के कार्यक्रम में कहीं।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह विवादित जमीन पर बाबरी मस्जिद का दावा कभी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमने बहुत नारे दिए, हिन्दू-मुसलमान भाई-भाई। लेकिन वो हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि वे लोग जो हमें डरा रहे हैं और हमारी शरीयत के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं, वे हमें दावा छोड़ने को कह रहे हैं। मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि हम अपनी मस्जिद कभी नहीं छोड़ेंगे।
ओवैसी ने पीएनबी घोटाले को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि जो आज हमको पाकिस्तानी कहकर पुकारते हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं हरशद मेहता, केतन पारिख, नीरव मोदी क्या मुसलमान थे? पीएम मोदी जिन लोगों को भाई कहते हैं उन्होंने हमारे देश को लूटने का काम किया है। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि देश में मुसलमानों का दर्जा दूसरी श्रेणी के नागरिकों का किया गया है।