राष्ट्रीय
मप्र : धार में लगी आग में 10 दुकानें जलकर खाक
धार, 25 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के धार जिले के राजवाड़ा में शनिवार देर रात को लगी आग में 10 दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग पर काबू पा लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि देर रात को राजवाड़ा के करीब स्थित बोहरा बाखल क्षेत्र की एक दुकान में लगी आग ने धीरे-धीरे आसपास की लगभग 10 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों को लगाया गया।
सिंह के अनुसार, देर रात लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान की आशंका है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, एक दुकान में लगी आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। पहले तो स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब हालात और बिगड़े तब फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।