अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में कई विस्फोट, 9 मरे

काबुल, 24 फरवरी (आईएएनएस)| अफगानिस्तान में शनिवार को तीन अलग-अलग आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम तीन आतंकवादियों समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक हमले में, दक्षिण हेलमंड प्रांत की राजधानी लश्कर गाह शहर में प्रांतीय खुफिया कार्यालय के समक्ष एक आतंकवादी ने ट्रक में विस्फोट कर खुद को उड़ा दिया, जिसमें एक खुफिया अधिकारी मारा गया और 16 नागरिक घायल हो गए।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, सुबह नौ बजे हुए इस विस्फोट में 13 बच्चे और दो महिलाएं घायल हो गईं और आस-पास की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई।

इस शक्तिशाली विस्फोट के बाद काबुल में भी एक विस्फोट हुआ, जिसमें एक नागरिक, दो जवानों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। यह विस्फोट उच्च सुरक्षा क्षेत्र में हुआ, जहां दूतावास और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के कार्यालय स्थित हैं।

गृहमंत्री के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने टोलो न्यूज को बताया, विस्फोट तब हुआ, जब विस्फोटक जैकेट पहना एक व्यक्ति हरित क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। सुरक्षाबलों द्वारा शाश दराक में जांच चौकी के पास पहचाने जाने के बाद उसने खुद को उड़ा लिया।

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने कथित रूप से काबुल हमले की जिम्मेदारी ली है।

रहीमी के अनुसार, एक अन्य घटना में, लश्कर गाह के पश्चिम में नाद अली जिले के एक सैन्य शिविर में एक आतंकवादी ने सेना के बख्तरबंद वाहन के पास खुद को उड़ा लिया। घटना में दो सैनिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

तालिबान आतंकवादी समूह ने हेलमंड प्रांत में हमले की जिम्मेदारी ली है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close