फुटबाल फार पीस लांच, संसद परिसर में होगा मैच
मुंबई, 24 फरवरी (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व कप्तान नेमांजा विदिच और बालीवुड स्टार रणवीर सिंह ने शुक्रवार को फुटबाल फार पीस के भारतीय अध्याय को लांच किया। इस दौरान दोनों ने घोषणा की कि इस साल एफएफपी के ऐतिहासिक पीस मैच का आयोजन इस साल संसद परिसर में होगा।
चिली के महान फुटबाल खिलाड़ी एलियास फिग्वेरोवा द्वारा 2006 में स्थापित एफएफपी ने 2013 के बाद से रफ्तार पकड़ी। इसे रफ्तार पकड़ाने में ब्रिटिश दक्षिण एशियाई फुटबालर कासिफ सिद्दीकी का अहम रोल रहा है।
विदिच ने कहा कि फुटबाल विश्वभर में एक महान एकीकरण बल रहा है। एफएफपी सहिष्णुता के गुणों को बढ़ावा देने और लोगों को एक साथ लाने के लिए फुटबॉल कूटनीति का उपयोग कर रहा है। मुझे यकीन है कि यह भारत को अधिक सहिष्णु समाज बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है।
ब्रिटेन में पेशेवर लीग खेल चुके कासिफ ने कहा, हमने वेटिकन, एफिल टॉवर और बिग बेन सहित कई प्रतिष्ठित स्थानों पर पीस मैच का आयोजन किया है। हमने नई दिल्ली में संसद में भारत अध्याय के तहत पीस मैच के आयोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कासिफ ने कहा, यदि सबकुछ ठीक हो जाता है तो भारत के माननीय प्रधानमंत्री भी इस मैच में खेलेंगे। इसमें एफएफपी की पहल के बारे में जागरूकता लाने के लिए डेविड बेकहम, राजकुमार मोनाको, कुछ अन्य रॉयल्टी सदस्य, शीर्ष राजनयिकों और भारत के अपने वरिष्ठ राजनेताओं की भी भागीदारी होगी।
कासिफ ने आगे कहा, यह कार्यक्रम प्रत्येक शहर में 7-14 आयु वर्ग के 1600 से अधिक बच्चों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा। 18 महीने की परियोजना में उन्हें 60 प्रतिशत कक्षा की शिक्षा और 40 फीसदी फुटबॉल प्रशिक्षण मिलेगा, ताकि वे अच्छे खिलाड़ी के अलावा बेहतर इंसान भी बन सकें।
फुटबाल के दिग्गज पेले, रोनाल्डीन्हो, मोनाको के राजकुमार अल्बर्ट और ब्रिटेन के राजकुमार विलियम ने एफएफपी को अपना समर्थन दिया है।
रोनाल्डीन्हो ने कहा, मैं शुरुआत से ही इस आंदोलन का एक हिस्सा रहा हूं। मैं दुनिया के विभिन्न हिस्सों में खेला हूं और मैंने अपनी आंखों से देखा है कि फुटबॉल समाज और लोगों को कैसे एकजुट करती है। मैं भारत में एफएफपी की बहुत सी सफलता की कामना करता हूं।