छग : कॉरिडोर ब्लॉक के कारण प्रभावित रहेंगी 3 ट्रेनें
रायपुर, 24 फरवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडलांतर्गत दाधापारा-उरकुरा सेक्शन के बीच कॉरिडोर ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रविवार को 3 ट्रेन प्रभावित रहेंगी, यात्रियों की सुविधा के लिए 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को रायपुर-बिलासपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी। रायपुर रेल मंडल के वरिष्ट प्रचार-प्रसार निरीक्षक शिव कुमार पंवार ने कहा कि 25 फरवरी को क्रमश: अप लाइन, मिडिल लाइन और डाउन लाइन में बहु विभागीय आवश्यक कार्यो के लिए इंटिग्रेटेड कोरिडोर ब्लॉक लिया जा रहा है।
उन्होंने जानकारी दी कि इसके फलस्वरूप 25 फरवरी (रविवार) को कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। अप लाइन, मिडिल लाइन और डाउन लाइन में आवश्यक कार्यो के लिए रविवार को चलने वाली 58117/58118 झारसुगुडा-गोन्दिया-झारसुगुडा पैसेंजर बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
डाउन लाइन में आवश्यक कार्यो के लिए 25 फरवरी को चलने वाली 68746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू लोकल रायपुर-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। डाउन लाइन में आवश्यक कार्यो के लिए 25 फरवरी को चलने वाली 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू लोकल रद्द रहेगी। अप लाइन, मिडिल लाइन और डाउन लाइन में आवश्यक कार्यो के कारण 58205 रायपुर-इतवारी पैसेंजर व सोमवार को 58206 इतवारी-रायपुर पैसेजर रद्द रहेगी।
पंवार ने कहा कि अप लाइन, मिडिल लाइन एवं डाउन लाइन में आवश्यक कार्यो के लिए 25 फरवरी को चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को रायपुर-बिलासपुर के बीच पैंसेजर बनकर चलेगी।