रियो में आपातकाल के पीछे राजनीतिक मंशा नहीं : टेमर
ब्रासीलिया, 22 फरवरी (आईएएनएस)| ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने अपने प्रवक्ता एलेक्जेंडर परोला के जरिए उन अटकलों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि राजधानी रियो डी जनेरियो में राजनीतिक महत्वकांक्षाओं की वजह से आपातकाल लगाया गया। टेमर का कहना है कि इस आपातकाल का मकसद सार्वजनिक सुरक्षा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, टेमर ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि बढ़ रहे अपराध के बीच रियो डी जनेरियो में आपातकाल का चुनावी एजेंडा न है और न कभी होगा।
परोला ने प्रेस को बताया, राष्ट्रपति ने दोहराया कि सरकार का कोई भी फैसला देश की वास्तविक जरूरतों पर आधारित है। सरकारी गतिविधियों का कोई भी चुनावी एजेंडा न है और न कभी होगा।
देश के पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनाकियो लूला डि सिल्वा के बयानों के बाद टेमर की तरफ से यह ऐलान किया गया है।
पूर्व राष्ट्रपति ने टेमर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने राजनीतिक हितों की वजह से रियो डी जनेरियो में सेना भेजी।