डिफेंस कॉरिडोर को लेकर जल्द बनेगा डिफेंस इंवेस्टर्स सेल : निर्मला
लखनऊ , 22 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बुधवार को शुरू हुई इंवेस्टर्स समिट के दूसरे दिन रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने रक्षा क्षेत्र में निवेश को लेकर आयोजित सत्र के दौरान अपनी बातें रखीं और कहा कि बहुत जल्द ही डिफेंस कॉरिडोर को लेकर डिफेंस इंवेस्टर्स सेल का गठन किया जाएगा।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर को लेकर की गई घोषणा के बाद एक डिफेंस इंवेस्टर्स सेल का गठन किया जाएगा।
निर्मला ने कहा, सिर्फ 18 दिनों में उत्तर प्रदेश में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर का खाका तैयार किया गया। इस डिफेंस इंवेस्टर्स सेल की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी। इसके लिए एक टास्क फोर्स का भी जल्द ही गठन किया जाएगा।
उन्होंने कहा, हम अलीगढ़, आगरा, झांसी, कानपुर और लखनऊ में टीम भेजेंगे। हम 6 लेन रोड का उपयोग करते हुए यहां इंडस्ट्री लाएंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करते हुए कहा था कि सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र में 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाएगी।