राष्ट्रीय

सुषमा व कनाडाई विदेश मंत्री के बीच रणनीतिक वार्ता

नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)| भारत-कनाडा द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के शुक्रवार को आयोजित होने से पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने यहां गुरुवार को व्यापक सहयोग के संदर्भ में द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर एक रणनीतिक वार्ता की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि दोनों नेताओं ने व्यापार एवं निवेश, सुरक्षा एवं साइबर सुरक्षा, ऊर्जा, लोगों के बीच आपसी संपर्क और अन्य प्रासंगिक द्विपक्षीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए विस्तार से चर्चा की।

फ्रीलैंड यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कनाडाई समकक्ष जस्टिन टड्रो के बीच होने वाले द्विपक्षीय सम्मलेन के पहले बुधवार शाम को पहुंचीं।

सुषमा और फ्रीलैंड के बीच गुरुवार को यह बैठक इन अटकलों के बीच हुई कि 17 फरवरी से टड्रो की भारत की आठ दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी और उनकी सरकार ने कनाडाई प्रधानमंत्री के प्रति उदासीन रवैया दिखाया है।

हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास देखने को मिला है, क्योंकि कनाडा स्वतंत्र खालिस्तान की मांग करने वाले अलगाववादियों को एक मंच प्रदान करता देखा गया है।

कनाडाई प्रधानमंत्री और उनके परिवार ने आगरा, अहमदाबाद, मुंबई और अमृतसर का दौरा कर लिया है, लेकिन मोदी ने अभी भी कोई स्वागत बयान जारी नहीं किया है या कोई ट्वीट नहीं किया है।

अहमदाबाद के दौरे में मोदी जहां टड्रो के साथ नहीं थे, वहीं बुधवार को अमृसर में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ उनकी मुलाकात का कार्यक्रम अंतिम क्षणों में आयोजित किया गया।

इस मुलाकात के दौरान अमरिंदर ने टड्रो को कनाडा में रहकर राज्य विरोधी गतिविधियों का संचालन करने वाले नौ लोगों के नामों की सूची थमाई, जिन पर कथित रूप से पंजाब में उग्रवादी गतिविधियों के लिए वित्तीय सहायता देकर और हथियारों की आपूर्ति कर नफरत व हिंसा फैलाने में शामिल होने का आरोप है। उन लोगों पर राज्य के युवाओं व बच्चों को भड़काने का भी आरोप है।

कनाडा में भारतीय मूल के करीब 12 लाख लोग रहते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close