राष्ट्रीय

दिल्ली : मुख्य सचिव के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मंत्री हिरासत में

नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को गुरुवार को उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब वह मुख्य सचिव अंशु प्रकाश द्वारा ‘जातिगत टिप्पणी’ किए जाने के विरोध में कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास की ओर जा रहे थे।

इससे दो दिन पहले आप के अंबेडकर नगर से विधायक अजय दत्त ने अरविंद केजरीवाल के आवास में बैठक के दौरान जातिगत टिप्पणी करने के लिए मुख्य सचिव के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीनस्थ है। आप का आरोप है कि दिल्ली पुलिस भाजपा के इशारे पर काम करती है।

पार्टी के एक अधिकारी ने कहा, यह प्रदर्शन आप के विधायक अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल के खिलाफ दल्ली पुलिस के ‘भेदभाव पूर्ण जांच’ के विरुद्ध किया गया है। दोनों विधायकों को बुधवार को कथित रूप से मुख्य सचिव के साथ मारपीट मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

सचिवालय से प्राप्त कई वीडियो क्लिप के आधार पर, इस घटना के विरोध में दिल्ली सचिवालय में आप के मंत्री इमरान हुसैन और उनके सचिव हिमांशु सिंह के साथ मारपीट की गई।

पार्टी ने शिकायत की है कि मंत्री हुसैन और उनके सहयोगी पर हमला करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

मुख्य सचिव ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि उन्हें मुख्यमंत्री आवास में आपातकालीन बैठक में बुलाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष दो विधायकों ने कथित रूप से पीटा।

आप का आरोप है कि मुख्य सचिव भाजपा के इशारे पर झूठी कहानी गढ़ रहे हैं और झूठी इंजुरी रिपोर्ट पेश कर सरकार को बदनाम करने की साजिश में शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close