शीतकालीन ओलम्पिक : समापन समारोह में शामिल होगा उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल
सियोल, 22 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया ने गुरुवार को कहा कि वह प्योंगचांग में जारी शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के समापन समारोह के लिए अपना उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल दक्षिण कोरिया भेजेगा। दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, सत्तारुढ़ पार्टी के युनाइटेड फ्रंट डिपार्टमेंट के प्रमुख किम योंग-चोल इस तीन दिवसीय यात्रा पर आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इस दौरे की शुरुआत रविवार से हो रही है।
इस प्रतिनिधिमंडल में अंतर-कोरियाई मामलों के उत्तरी कोरियाई एजेंसी के प्रमुख री-सोन ग्वोन भी शामिल होंगे।
मंत्रालय ने कहा, सरकार का मानना है कि प्रतिनिधिमंडल का जाना अंतर-कोरियाई मामलों को सुधारने में मदद करेगा और इससे कोरियाई प्रायद्वीप में शांति बढ़ेगी। इस क्रम में सियोल उनके प्रतिनिधिमंडल का भी स्वागत करेगा।
उत्तरी कोरिया ने नौ फरवरी से शुरू हुए शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए भी उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजा था।