Main Slideराष्ट्रीय

पीएनबी स्कैम : कारों के शौकीन नीरव मोदी के लग्जरी वाहनों पर ईडी ने जमाया कब्जा, होश उड़ा देंगी इनकी कीमतें

पीएनबी घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी और सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है। इस मामले में गुरुवार को नीरव मोदी के मुंबई स्थित फॉर्महाउस पर छापा मारा गया और नौ लग्जरी कारों समेत 7.80 करोड़ रुपए के म्युचुअल फंड और शेयर्स जब्त किए गए।

इन कारों में एक रॉल्स रॉयस घोस्ट, दो मर्सिडीज बेंज जीएल 350 सीडीआई, एक पॉर्श पनामेरा, 3 होंडा कारें, एक टोयोटा और एक टोयोटा इनोवा शामिल है। इन कारों की कीमत कई करोड़ बताई जा रही है। इनमें सिर्फ एक कार रॉल्स रॉयल घोस्ट की कीमत ही छह करोड़ है। वहीं मर्सिडीज की हर एक कार की कीमत करीब 70 लाख रुपये के करीब बतायी जा रहा है।

एडवोकेट सुबोध कुमार पाठक ने बताया कि ईडी की कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉनड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत हो रही है। यह क्रिमिनल केस है। एक्ट में प्रॉविजन है कि आरोपी ने अगर टेंटेड (गलत तरीके से अर्जित) पैसे से प्रॉपर्टी या एसेट बनाया है तो उसे जब्त किया जा सकता है। लेकिन जब तक मुकदमे पर फैसला नहीं हो जाता है, उसकी नीलामी या बिक्री नहीं हो सकती।

बता दें कि 11,400 करोड़ रुपये के कथित पीएनबी धोखाधड़ी मामले में मुंबई की एक विशेष अदालत ने नीरव मोदी की कंपनी के सीएफओ विपुल अंबानी समेत 5 अन्य को पांच मार्च तक सीबीआइ हिरासत में भेज दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close