राष्ट्रीय

दिल्ली मुख्य सचिव के समर्थन में हरियाणा नौकरशाहों ने बांधी काली पट्टी

चंडीगढ़, 21 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित रूप से दिल्ली में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी के दो विधायकों द्वारा हाथापाई के खिलाफ हरियाणा के शीर्ष नौकरशाह बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ बैठक में काली पट्टी बांधकर पहुंचे।

हरियाणा सरकार में कम से कम 46 नौकरशाहों ने काली पट्टी बांधकर कथित हमले के खिलाफ विरोध जताया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर एक बैठक में आप विधायकों द्वारा कथित रूप से प्रकाश के साथ हाथापाई के खिलाफ मंगलवार को विरोध देखा गया और राजधानी के सरकारी कार्यालयों में कोई काम नहीं करने की धमकी दी थी।

आम आदमी पार्टी ने आरोपों को सिरे से नकार दिया है जबकि आईएएस संघ का दावा है कि सोमवार रात को हुआ हमला शीर्ष नौकरशाह के खिलाफ एक सोची समझी आपराधिक साजिश थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close