डेविड जेम्स ने नेशनल इन्क्ल्यूजन कप का दौरा किया
मुम्बई, 21 फरवरी (आईएएनएस)| इंग्लैंड फुटबाल टीम के पूर्व गोलकीपर और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में केरला ब्लास्टर्स के कोच डेविड जेम्स ने बुधवार को यहां नेशनल इन्क्ल्यूजन कप 2018 में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से मुलाकात की।
इस टूर्नामेंट में कुल 48 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारत के 24 राज्यों के अलावा नेपाल की दो टीमें शामिल हैं।
इंग्लैंड के लिए 50 से अधिक मैच खेल चुके जेम्स ने कहा, मैं इंग्लैंड में इस तरह के संगठनों में शामिल रहा हूं और वहां बेघर फुटबाल खिलाड़ियों की मदद करने के लिए फुटबाल किट दान में दिए हैं। बेघर खिलाड़ियों के विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए स्लम सॉकर जो काम यहां कर रहा है, वही काम इंग्लैंड की संगठनें करती हैं।
जेम्स ने कहा, मैं समझता हूं कि फुटबाल शांति का प्रसार करने और लोगों को जोड़ने का सबसे बड़ा यंत्र है। विश्व कप लक्ष्य हो सकता है लेकिन ग्रासरूट स्तर पर क्या होता है और उन लोगों के साथ क्या होता है जो बड़े स्तर पर नहीं पहुंच पाते। यही चीजें ऐसी संस्थाओं को परिभाषित करती हैं।
जेम्स ने आगे कहा, जो प्रतिभागी बेघर लोगों के लिए होने वाले विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाते, वह समाजिक तौर पर आगे बढ़ते हैं, व्यक्तिगत बदलाव लाते हैं और उनमें व्यावसायिक कौशल का विकास होता है। अगर वह फुटबाल नहीं खेल रहे होते, तो यह चीजें उन्हें नहीं मिलतीं। मैं स्लम सॉकर की इस पहल से बहुत प्रभावित हुआ हूं।
इस टूर्नामेंट का आयोजन मुंबई में लगातार दूसरे साल हो रहा है।