सागर के रहस मेले में बिखरेगी बुंदेलखंड की संस्कृति
भोपाल, 21 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के सागर जिले के गढ़ाकोटा में आयोजित होने वाले रहस मेले का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार को शुभारंभ करेंगी। यह पांच दिवसीय मेला वास्तव में बुन्देलखण्ड की कला, संस्कृति और कल्याणकारी योजनाओं का संगम है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया, इस मेले में 23 फरवरी को राज्यस्तरीय पंचायत राज सम्मेलन, राज्यस्तरीय स्वच्छता सम्मेलन तथा जिलास्तरीय रोजगार मेले का आयोजन भारत सरकार के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में होगा। इन कार्यक्रमों में सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग विशेष अतिथि होंगे।
भार्गव ने कहा कि रहस मेले में 24 फरवरी को भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों का सम्मेलन, जिलास्तरीय स्पर्श मेला एवं नशामुक्ति सम्मेलन तथा स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।
भार्गव के अनुसार, रहस मेले के चौथे दिन 25 फरवरी को भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री डॉ़ वीरेन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का सम्मेलन, सौभाग्य योजना के हितग्राहियों का सम्मेलन एवं स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रहस मेले का समापन 26 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस अवसर पर राज्यस्तरीय किसान महासम्मेलन, तेन्दूपत्ता संग्राहकों का राज्यस्तरीय सम्मेलन एवं जिलास्तरीय अन्त्योदय मेला भी आयोजित किया जाएगा।