राष्ट्रीय
पीएनबी घोटाले में ईडी ने 17 ठिकानों पर छापे मारे
मुंबई, 21 फरवरी (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने बुधवार को 11,300 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में यहां 17 ठिकानों पर छापे मारे। ईडी के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, एजेंसी ने फर्जी कंपनी होने के शक में चार कंपनियों पर छापे मारे हैं।
ईडी के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि समूह के प्रमुख मेहुल चोकसी के साथ कथित रूप से 120 से ज्यादा फर्जी कंपनियों के तार जुड़े हैं।
एजेंसी भारत में गीतांजलि प्रमुख से जुड़ी 79 फर्जी कंपनियों और मोदी से जुड़ी 41 फर्जी कंपनियों की जांच कर रही है।
एजेंसी इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या बैंकों से लिए गए पैसे इन फर्जी कंपनियों में लगाए गए हैं।