रियल ने की मार्सेलो, मोड्रिक के चोटिल होने की पुष्टि
मेड्रिड, 21 फरवरी (आईएएनएस)| स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड ने अपने डिफेंडर मार्सेलो और मिडफील्डर लुका मोड्रिक के चोटिल होने की पुष्टि की है। मार्सेलो और मोड्रिक दोनों को पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या है। स्पेनिश क्लब ने एक बयान में इसकी घोषणा की।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, चोटिल होने के कारण मार्सेलो और मोड्रिक स्पेनिश लीग में लेगानेस के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। इसके साथ ही उनके छह मार्च को पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाफ होने वाले चैम्पियंस लीग के दूसरे दौर के मैच में भी खेलने के अवसर कम नजर आ रहे हैं।
रियल ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा कि दोनों खिलाड़ियों के चोट के इलाज पर निगरानी रखी जा रही है।
मार्सेल को रियल बेतिस के खिलाफ खेले गए मैच में चोट लगी थी, वहीं मोड्रिक चोटिल होने के कारण पिछले दो दिन से टीम के साथ प्रशिक्षण नहीं कर पाए हैं।
स्पेनिश लीग क्लब रियल वर्तमान में लीग सूची में चौथे स्थान पर है। वह शीर्ष पर काबिज बार्सिलोना से 17 अंक पीछे है।