अन्तर्राष्ट्रीय
मालदीव में आपातकाल 30 दिनों तक बढ़ा
माले, 20 फरवरी (आईएएनएस)| मालदीव की संसद ने मंगलवार को राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के अनुरोध पर देश में आपातकाल को 30 दिनों तक बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी।
मालदीव इंडिपेंडेंट की खबर के मुताबिक, संविधान के तहत मतदान के वक्त 43 सांसदों की जरूरत के बावजूद केवल 38 सांसद ही सदन में मौजूद थे। सभी 38 सांसद सत्तारूढ़ दल के थे।
विपक्ष ने मतदान का बहिष्कार किया, ताकि मतदान न हो सके, लेकिन किसी तरीके से आपातकाल में विस्तार कर दिया गया।
देश में आपातकाल अब 22 मार्च को समाप्त होगा।