मप्र : रतलाम में विस्फोट, 1 बच्चे की मौत
रतलाम, 20 फरवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक निर्माणाधीन कुएं के पास खेल रहे बच्चों ने वहां लावारिस पड़े एक डिटोनेटर से छेड़छाड़ की, जिससे विस्फोट हो गया।
इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और अन्य दो बच्चे घायल हो गए। जावरा थाने के प्रभारी डी.के. दुबे ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि नजदीकी गांव लालखेड़ा में एक कुएं का निर्माण हो रहा था, उससे निकले मलबे को पास के गड्ढे में डाला गया। वहां खेल रहे बच्चों को एक डिटोनेटर पड़ा मिला। एक बच्चे ने उस डिटोनेटर के तारों को एक सेल से जोड़ दिया, जिससे विस्फोट हो गया।
दुबे के अनुसार, इस विस्फोट में स्थानीय निवासी अमरू चंद्रवंशी के पांच साल के बेटे अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य दो बच्चे घायल हो गए, जिसमें एक अनिल का बड़ा भाई बलराम और चचेरा भाई लखन शामिल है। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।