अन्तर्राष्ट्रीय
दुर्घटनाग्रस्त ईरानी विमान का मलबा इस्फाहान में मिला
तेहरान, 20 फरवरी (आईएएनएस)| ईरान के अधिकारियों ने कहा है कि उस विमान का मलबा मंगलवार को मिल गया, जो पहाड़ी प्रांत इस्फाहान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें सवार सभी 65 यात्री मारे गए थे।
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) से संबंधित हेलीकॉप्टरों ने देना पर्वत पर उस जगह को खोज लिया, जहां रविवार को विमान खराब मौसम के कारण दुर्घटना का शिकार हुआ था।
समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने बताया कि ईरानी रेड क्रेसेंट के अनुसार, खोज व बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है।
ऐसमैन एयरलाइंस का यात्री विमान तेहरान से दक्षिण-पश्चिम यासूज शहर जा रहा था। रास्ते में इस्फाहान प्रांत के दक्षिण में सेमीरोम के पास दुर्घटना का शिकार हो गया।
छह क्रू सदस्यों सहित इसमें सवार सभी 60 यात्री मारे गए।