राष्ट्रीय
जेएनयू छात्रों ने कुलपति को हटाने की मांग को लेकर रैली निकाली
नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)| जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कम से कम 1,000 छात्रों ने कुलपति को हटाने की मांग करते हुए मंगलवार को मानव संसाधन मंत्रालय तक रैली निकाली।
बैनर व नारे लिखी तख्तियां पकड़े छात्रों ने कुलपति एम. जगदीश कुमार के खिलाफ अपनी रैली मंडी हाउस से शुरू की। छात्रों का आरोप है कि कुलपति निरंकुश तरीके से हाजिरी नियम को लागू कर रहे हैं, जो अकादमी परिषद की बैठक में कभी पारित नहीं हुआ।
शास्त्री भवन के पास एक वाटर कैनन के साथ दिल्ली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 150 से ज्यादा जवान तैनात थे। शास्त्री भवन में कई मंत्रालय हैं।