गिब्स पर भारी पड़ा अश्विन का मजाक, पलटवार में कह दिया फिक्सर
दरअसल टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर अश्विन ने ट्विटर पर नाइकी के जूते का एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘बेहतरीन डिजाइन वाला यह नाइकी का जूता अभी-अभी लॉन्च हुआ है। नए तकनीक के साथ पहनने में बिल्कुल आरामदायक, यह बेस्ट रनिंग शू है इसके लिए अब मैं और इंतजार नहीं कर सकता।’
इस पर गिब्स ने लिखा ‘उम्मीद करता हूं कि अब इन जूतो को पहनकर तुम पहले से थोड़ा और तेज दौड़ोगे अश्विन।’ इसके साथ गिब्स ने एक हंसता हुआ स्माइली बना दिया। इस पर अश्विन अपना आपा खो बैठे और गिब्स को तुरंत करारा जवाब दे डाला।
अश्विन ने जवाब दिया, ‘इतना तेज नहीं जितने तुम थे दोस्त। मैं उतना सुखी नहीं जितने तुम हो। लेकिन किस्मत से मुझे वो ज्ञान जरूर मिला, जिसमें मैंने सीखा कि जो खेल आपको रोटी देता है उसे फिक्स नहीं करना चाहिए।’
इस पर गिब्स ने लिखा मुझे लगता है ‘शायद तुम मजाक को सही से नहीं ले पाते।’ इसके बाद अश्विन ने एक बार फिर गिब्स को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘मेरा रिप्लाई भी एक मजाक ही था, लेकिन देखो लोगों ने और आपने भी इसे किस तरह लिया। दोस्त मैं ऐसे मजाक के लिए बिल्कुल तैयार हूं, हम कभी डिनर पर बैठकर इस मुद्दे पर बात करेंगे।’
बता दें कि साल 1999-2000 में क्रिकेट मैच फिक्सिंग में गिब्स का नाम आया था। फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के बाद गिब्स को बैन भी कर दिया गया था। गिब्स के अलावा इस फिक्सिंग कांड में मोहम्मद अजहरुद्दीन, हैंसी क्रोनिए, अजय जडेजा जैसे क्रिकेटरों का नाम सामने आया था।