दिल्ली में हफ्ते में 4000 बार पर्यावरण नियमों का उल्लंघन
नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय और दिल्ली सरकार के संयुक्त वायु स्वच्छता अभियान के दौरान पर्यावरण उल्लंघन के 4,347 मामले और जुर्माना लगाए जाने के 1,892 मामले सामने आए हैं।
जुर्माने के तौर पर बीते सप्ताह 54 करोड़ रुपये संग्रहित हुए हैं। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संयुक्त रूप से 10 फरवरी को दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण के स्थायी समाधान के लिए ‘क्लीन एयर फॉर दिल्ली’ अभियान की शुरुआत की थी। इसके तहत एक पखवाड़े से ज्यादा समय से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
पर्यावरण मंत्रालय ने अभियान के दौरान दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार का दावा किया है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि हवा की गुणवत्ता का स्तर जो शुरुआत में ‘बहुत खराब’ था, वह 12 से 15 फरवरी के बीच ‘मध्यम’ व तीन दिनों 16,17 व 18 फरवरी को ‘खराब’ स्तर पर रहा।
मंत्रालय ने यह भी कहा कि प्रदूषण के स्तर में भी विशेष रूप 2017 के इसी अवधि की तुलना में उल्लेखनीय कमी देखी गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति, नागरिक संस्थाएं, दिल्ली पुलिस व एनजीओ के साथ कम से कम 70 टीमों का गठन अभियान के लिए किया गया था।
इससे पहले पर्यावरण मंत्रालय ने कहा था कि इस अभियान के परिणाम से मंत्रालय को वायु प्रदूषण के समाधान के तौर पर बड़े स्तर पर नीति बनाने व साल के दौरान लागू करने में मदद मिलेगी।
‘क्लीन एयर फॉर दिल्ली’ अभियान 23 फरवरी तक जारी रहेगा।