एथलेटिक्स : गोल कोस्ट जाएंगे थोडी, रावत, सौम्या, खुशबीर
नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय एथलीट सौम्या बेबी, खुशबीर कौर, इरफान कोलोथुन थोडी और मनीष रावत इस साल अप्रैल में आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेंगे।
सौम्या और खुशबीर गोल कोस्ट में महिलाओं की 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, वहीं रावत और थोडी पुरुष वर्ग में हिस्सा लेंगे। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की चयन समिति ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि चार से 15 अप्रैल तक आस्ट्रेलिया के गोल कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन होगा।
सौम्या, थोडी, रावत और खुशबीर ने राजधानी दिल्ली में रविवार को आयोजित हुए पांचवें राष्ट्रीय पैदलचाल चैम्पियनशिप में जीत हासिल कर राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया था। सौम्या ने महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल करने के साथ ही 20 किलोमीटर पैदल चाल चैम्पियनशिप में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया।
महिला वर्ग में तिरुवनंतपुरम की निवासी सौम्या ने एक घंटे 31 मिनट और 28.72 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया और पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड (एक घंटा 31 मिनट और 40 सेकेंड) भी तोड़ा। यह रिकॉर्ड खुशबीर कौर ने बनाया था। कौर ने भी तय समय से कम में रेस पूरी की।
24 वषीर्या खुशबीर ने एक घंटे, 32 मिनट 16.96 सेकेंड का समय लेते हुए दूसरा और हरियाणा की करमजीत कौर ने एक घंटे, 34 मिनट और 08.60 का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। महिलाओं के लिए राष्ट्रमंडल खेलों में क्वालीफाई करने की समयसीमा एक घंटे 35 मिनट रखी गई थी।
पुरुष वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक थोडी ने एक घंटे 21 मिनट और 31.25 सेकेंड में पैदलचाल प्रतियोगिता पूरी कर पहला स्थान हासिल किया।
उत्तराखंड के निवासी मनीष रावत ने एक घंटे 21 मिनट और 31.72 का समय लेकर दूसरा स्थान और हरियाणा के नीरज ने एक घंटे 21 मिनट और 39.20 का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। पुरुष एथलीटों के लिए राष्ट्रमंडल खेलों में क्वालीफाई करने के लिए समयसीमा एक घंटा और 22 मिनट रखी गई थी।
एएफआई की चयन समिति ने अगले माह 18 और 19 मार्च को जापान के नोमी में होने वाली एशियाई 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा के लिए पुरुष वर्ग में नीरज और महिला वर्ग में करमजीत कौर का चयन किया है।
इसके अलावा, युवा एथलीटों को भी मौका मिला है। इसमें सुनील, एकनाथ सामभाजी, कुलवंत सिंह और विकास सिंह को पुरुष टीम में तथा शांति कुमारी और रवीना को महिला टीम में जगह मिली है।
जकार्ता में अगस्त में होने वाले एशियाई खेलों के लिए खिलाड़ियों का चयन नोमी में होने वाली एशियाई 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा, आईएएएफ पैदल चाल चैम्पियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों में एथलीटों द्वारा दिए जाने वाले प्रदर्शन के आधार पर होगा।