खेल

नॉर्थईस्ट के कोच ने स्तरीय रेफरिंग का आग्रह किया

गुवाहाटी, 19 फरवरी (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मैचों में रेफरिंग के खराब स्तर से नाखुश नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के कोच अवराम ग्रांट ने टूर्नामेंट की बेहतरी के लिए सोमवार को अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (आईएफएफ) से रेफरी के प्रदर्शन का विश्लेषण करने का आग्रह किया।

नॉर्थईस्ट को अपने पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा और ग्रांट मैच के अधिकारियों से नाखुश थे।

मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हुई हाथापाई के बाद ग्रांट अंतिम समय में मैदान में घुस गए और रैफरी तेजस नावेंनकर ने उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए कहा जिसके कारण ग्राट ने उनकी आलोचना की।

नॉर्थईस्ट ने एक बयान में कहा, रेफरी के खराब निर्णय के कारण उन्हें मैच में सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा।

रेफरी संताष कुमार के लगातार मैचों में रैफरी बनाने के निर्णय की ओर अंकित करते हुए क्लब ने कहा, केरल के रैफरी ने हमारे खिलाड़ी मार्किन्हो को गिराए जाने के बाद (दिल्ली डायनामोज के खिलाफ 14 के मैच में) भी पेनाल्टी नहीं दी। खिलाड़ी को चोट भी लगी और वह लंबे समय के लिए मैदान से बाहर भी हो गए।

क्लब ने बयान में कहा, 17 फरवरी 2018 को हुए मैच में ग्रांट रेफरी के प्रति सम्माजनक थे लेकिन उनकों बाहर जाना पड़ा। ग्रांट के साथ किसी प्रकार की बातचीत नहीं की गई और चौथे अधिकारी ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया। अवराम ग्रांट अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (आईएफएफ) से रेफरी के प्रदर्शन का विश्लेषण करने हेतु प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए एक पूरी प्रक्रिया का निर्माण करने का आग्रह करते हैं।

नॉर्थईस्ट अंक तालिका में 11 अंकों के साथ नौवें पायदान पर काबिज है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close