Main Slideजीवनशैली

BAFTA Awards में चला काला जादू, एंजेलिना जॉली-सलमा हाएक ने रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा

लंदन। सेक्‍सुअल हैरासमेंट और लैंगिक असमानता के खिलाफ टाइम्स अप के अभियान का समर्थन करने के लिए 71वें बाफ्टा अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर पहुंची हॉलीवुड अभिनेत्रियों एंजेलिना जोली और जेनिफर लॉरेंस ने अपने काले रंग के दिलकश परिधानों के साथ अन्य हस्तियों को पीछे छोड़ दिया। ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आट्स (बाफ्टा) द्वारा आयोजित इस वार्षिक समारोह के दौरान तमाम सेलेब्रिटीज काले रंग के गाउन में नजर आए।

इससे पहले गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार समारोह में भी यौन उत्पीड़न के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए सभी सितारे काले रंग के परिधानों में पहुंचे थे।

गौरतलब है कि हार्वे विंस्टिन के यौन उत्पीड़न स्कैंडल के उजागर होने के बाद इस टाइम्स अप अभियान को शुरू किया था, जिसे दुनियाभर से लोगों का समर्थन मिला।

इस समारोह के लिए लॉरेंस ने काले रंग की दिलकश डियोर ड्रेस चुनी। इसके साथ ही उन्होंने सुर्ख लाल रंग की लिपस्टिक लगा रखी थी, जिसमें वह बहुत मनमोहक लग रही थी।

दूसरी तरफ एंजेलिना जोली, राल्फ एंड रूसो के काले रंग के ऑफ शोल्डर वेलवेट गाउन में दिलकश लग रही थीं। वह इस दौरान रेड कारपेट पर फिल्म ‘फर्स्ट दे किल्ड माइ फादर’ के निमाता रिथी पान्ह के साथ नजर आईं।

अभिनेत्री सलमा हाइक ने भी काले रंग का गाउन पहना हुआ था। हालांकि, ऐसी कई हस्तियां भी थीं, जिन्होंने काले रंग के बजाए अन्य रंगों के परिधानों का चुनाव किया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीत चुकी फ्रांसिस मैकडोरमंड और इजरायल की मॉडल होफित गोलान भी थीं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close