उत्तर प्रदेश

उप्र कौशल विकास मिशन : वीटीपी और एबी के गठजोड में असेसर्स हो गए बेरोजगार

उप्र कौशल विकास परीक्षा में वीटीपी वोकेशनल ट्रेनिंग पार्टनर कम्‍पनी और एबी एसेसिंग बॉडी की मिलीभगत से बिना सर्टिफाइड एसेसर के गए ही परीक्षा संपन्‍न कराने का आरोप लगा है।

   गोरखपुर के एसेसर सत्‍येंद्र सिंह ने बताया कि यूपीएसडीएम की परीक्षा में जीपीएस मार्स फोटो और बायोमीट्रिक मशीन का प्रयोग किया जा रहा है लेकिन कुछ प्राइवेट असेसिंग बॉडी है जो सर्टिफाइड एसेसर्स की नियुक्ति करीब 250–300 की संख्‍या में करते हैं।

बताया जा रहा है कि असेसर्स के नाम के आधार पर आरडीएटी कानपुर से एसेसमेंट बैचेज की भी मंजूरी लेते हैं, लेकिन वास्‍तव में एसेसमेंट कार्य कुछ एक चुनिंदा लोगों से या जहां पर सेंटर वीटीपी से गठजोड़ कर फर्जी तरीके से पूरा करा ले रहे हैं।

इसकी वजह से वीटीपी असेसर को उनका पारिश्रमिक नहीं मिल पा रहा है और छात्रों का भविष्‍य भी अंधकारमय हो गया है। अतएव जब तक सर्टिफाइड असेसर्स को नियमित तौर पर काम नहीं मिलेगा तब तक कौशल विकास मिशन में छात्रों के साथ न्‍याय नहीं होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close