कोहली की ‘विराट’ बैटिंग की अब पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर भी हुईं मुरीद, तारीफ के बांधे पुल
अपने बल्ले से दुनिया के हर टीम के गेंदबाजों के दिलों में खौफ जगाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर तमाम बातें कही जा रही हो लेकिन इतना तो तय है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है।
उनके प्रशंसकों की सख्या लगातार बढ़ रही है। इतना ही नहीं पूर्व खिलाड़ी उनकी शान में तारीफों के पुल बांध रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर विराट कोहली का बल्ला सबसे ज्यादा बोल रहा है। टेस्ट में भी उनकी बल्लेबाजी शानदार रही है।
अब वन डे में भी उनकी बल्लेबाजी कोई सानी नहीं दिख रहा है। उनकी बल्लेबाजी को देखकर कई दिग्गज उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करने लगे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन डे सीरीज में तीन शतक लगाकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है।
India captain @imVkohli is the Player of the Series – the first player ever to score over 500 runs in a bilateral ODI series! ? #SAvIND pic.twitter.com/UCIoL6gF39
— ICC (@ICC) 16 February 2018
उनकी फैंस की सख्या लगातार बढ़ रही है अब इसमें नया नाम जुड़ गया है। भले ही पाकिस्तान क्रिकेट के कुछ खिलाड़ी विराट कोहली की तारीफ कर रहे हो लेकिन पाक महिला क्रिकेट टीम सइदा नैन आबिदी ने विराट कोहली को लेकर बहुत बड़ी बात कही है।
उन्होंने ट्विटर के जरिए कोहली की अपने ही अंदाज में तारीफ की है। वहीं पाकिस्तान के लिए खेल चुकीं एक और क्रिकेटर कायनात इम्तियाज ने भी कोहली की सीरीज में बैटिंग के लिए ट्वीट करके उनके प्रति अपना प्यार दर्शाया है।
विराट कोहली को लेकर कुछ दिन पूर्व जावेद मियांदाद ने भी कहा था कि वह दुनिया के जीनियस बल्लेबाज है। इससे एक बात साफ हो गई कि जिस तरह से विराट कोहली पूरी दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं, ठीक उसी तरह से वह अब पाकिस्तान में भी अपना अलग मुकाम बना चुके हैं।