डार्टमंड के प्रशंसकों के दिल में जगह बना चुके हैं बैतसुआई
बर्लिन, 17 फरवरी (आईएएनएस)| जर्मन क्लब बोरूसिया डॉर्टमंड में चेल्सी से लोन पर शामिल हुए स्ट्राइकर मिची बैतसुआई अपने शानदार प्रदर्शन के कारण थोड़े ही समय में क्लब के प्रशंसकों के दिलों में एक अलग जगह बना चुके हैं। हालांकि, वह कुछ महीनों के लिए ही क्लब से जुड़े है, जिसका प्रश्ांसकों को दुख भी है।
समाचार ऐजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जनवरी ट्रांसफर विंडो में चेल्सी से लोन पर ओबामयांग की जगह डॉर्टमंड में शामिल हुए 24 वर्षीय बैतसुआई ने तीन मैचों में पांच गोल दागे, जिसके कारण उन्हें प्रशंसक काफी कम समय में पसंद करने लगे हैं।
डॉर्टमंड के सीईओ हंस-जोकिम वत्जके ने कहा कि बैतसुआई का हर गोल उन्हें और महंगा बना रहा है।
वत्जके ने कहा, हमने स्ट्राइकर को खरीदने की कोशिश की लेकिन रोमन अब्रामोविच के ना का मतलब ना होता है।
वत्जके ने आगे कहा, बैतसुआई का अच्छा प्रदर्शन हमारे लिए एक सफल कहानी रही है और हम उन्हें अगले सत्र में खरीदने की कोशिश करेंगे।
डार्टमंड के कोच ने भी बैतसुआई की प्रशंसा करते हुए कहा, आप देख सकते हैं कि उन्हें यहां खेलना पसंद हैं और वह खुद को साबित करना चाहते हैं।
डार्टमंड जर्मन लीग में 37 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है।