खेल

एशियाई शीतकालीन खेलों की मेजबानी करना चाहते हैं गांगवोन प्रमुख

प्योंगचांग (दक्षिण कोरिया), 17 फरवरी (आईएएनएस)| गांगवोन प्रांत के राज्यपाल ने शनिवार को कहा कि वह उत्तर कोरिया के साथ मिलकर 2021 एशियाई शीतकालीन खेलों (एडब्यूजी) की मेजबानी करने के लिए बोली लगाने के बारे में विचार कर रहे हैं। प्रांत के राज्यपाल चोई मून-सून ने गांगवोन में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, प्योंगचांग शीतकालीन खेलों की समाप्ती के बाद हम जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू करेंगे।

राज्यपाल ने कहा कि इस योजना से शीतकालीन खेलों के बाद प्योंगचांग की मूलभूत सुविधाओं का बेहतर उपयोग हो पाएगा और खेल के माध्यम कोरियाई देशों के रिश्ते बेहतर होंगे।

समाचार एजेंसी यानहोप ने चोई के हवाले से बताया कि खेल के आयोजन स्थलों के लिए वह प्योंगचांग में स्थित ओलंपिक सुविधाओं और उत्तर कोरिया के पूर्वी शहर वॉनसन के बाहरी इलाके में स्थित मासिकरयोंग स्की रिजॉर्ट पर विचार कर रहे हैं।

चोई ने कहा, हम देख रहे हैं कि एशियाई शीतकालीन खेलों की संयुक्त मेजबानी की बोली लगाने के लिए माहौल सही है क्योंकि प्योंगचांग खेलों द्वारा दोनों कोरियाई देशों के बीच बातचीत की नींव रखी जा चुकी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close