राष्ट्रीय

राजस्थान : एलपीजी सिलिंडर फटने से 9 मरे

जयपुर, 17 फरवरी (आईएएनएस)| राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में एक शादी समारोह के दौरान दो एलपीजी सिलिंडर के फटने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार रात हुई। पुलिस के अनुसार, छह लोगों को अजमेर स्थित अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जबकि 12 अन्य को ब्यावर के एक जिला अस्पताल में भेजा गया है।

पुलिस ने कहा कि सुरेंद्र कुमार पारेचा ने अपने बेटे की शादी के लिए ब्यावर के कुमावत समाज भवन में समारोह आयोजित किया था।

मेहमान दो मंजिला इमारत में रह रहे थे। अचानक जोर से एक विस्फोट हुआ, जिससे पूरी इमारत तास के पत्तों की तरह ढह गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हलवाई एक खाली एलपीजी सिलिंडर में दूसरे एलपीजी सिलिंडर से गैस भर रहा था, जिसके कारण आग लग गई और विस्फोट हुआ।

पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और शवों को उनके परिजनों को सौप दिया गया है। दुल्हे की मां भी लापता है।

अधिकारी ने कहा कि शवों की खोज की रही है और सभी शवों के मिल जाने के बाद, पुलिस विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू करेगी।

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए इसे दुखद बताया।

उन्होंने घायलों के तेजी से स्वस्थ होने की कामना की और मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close